समस्तीपुर, फरवरी 19 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.राम सुरेश ने कहा कि कृषि की लागत कम करने के साथ उसका प्रसंस्करण व मूल्य सवर्धन करना समय की मांग है। इससे किसान बेहतर आमदनी ले सकते हैं। इसके लिए समूह बनाकर कार्य करना किसानों के हित में होगा। इससे उत्पादन लागत में कमी के साथ बेहतर मार्केट तक पहुंच बनाना आसान हो सकता है। वे कॉलेज के सभागार में सतमलपुर, संकरपुर, सैदपुर, मोइउद्दीनपुर, वालाही और हांसा से आये किसानों को संबोधित कर रहे थे। मौका था कटाई उपरांत प्रार्थमिक प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का। उन्होंने कहा कि किसानो को कृषि की नवीनतम तकनीको को इस्तेमाल करने की जरूरत है। इससे कृषि आसान होने के साथ लाभकारी भी साबित होगी। मुख्य वैज्ञानिक...