प्रयागराज, नवम्बर 10 -- भईया जी दाल भात परिवार व श्री सुमंगलम सेवा न्यास की ओर से काटजू बाग कालोनी, सलोरी स्थित दुर्गा पूजा पार्क में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी रामकथा का सोमवार को समापन हुआ। अंतिम दिन कथा व्यास आचार्य शांतनु ने अरण्य कांड की कथा प्रारंभ की तो शूर्पणखा प्रसंग, जटायु के मार्मिक प्रसंग व शबरी जैसे प्रसंगों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता का महत्व बताया। पार्क में उपस्थित जनमानस जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम और सियावर रामचंद्र की जय का उद्घोष करता रहा। आचार्य शांतनु की संगीतमयी प्रस्तुति 'सियाराम जय राम, जय-जय राम' पर परिसर प्रभु श्रीराम की भक्ति से सराबोर हो उठा। समापन पर न्यायमूर्ति नीरज तिवारी व डॉ. शेखर कुमार यादव, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, मुख्य स्थायी अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, शीतला प्रसाद गौड़, डीसीपी मुख्यालय पंकज पांडेय, हाई...