हरिद्वार, अप्रैल 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल परिसर एनएसएस इकाई-तीन की ओर से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी सैनी प्रथम और अनिष्का द्वितीय रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनुष्का नेगी प्रथम, अनिष्का द्वितीय और नेहा नागयान तृतीय रही। डॉ. आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता मदान ने छात्राओ को बताया कि डॉ. डॉ. आंबेडकर अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनैतिक नेता थे। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता की थी। कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलित समाज की शिक्षा व उनके समाज उत्थान के कार्य किए। डॉ. मंजूषा कौशिक ने डॉ. आंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कन्या गुरुकुल परिसर की प्रभारी प्रो. सुरेखा राणा, प्रो. नमिता जोशी, प्रो. सीमा शर्मा, डॉ. वरिन्दर विर्क, डॉ...