चाईबासा, अगस्त 26 -- चाईबासा। मंझारी प्रखंड के पिल्का स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर पिलका, जमशेदपुर विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अंग्रेजी विषय पर दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रश्न मंच के 11 चक्रों एवं 3 टाई में विद्यालय के छात्र प्रिस गोप,लक्ष्मण सोरेन, गीत अलका सावैयां ने शानदार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रश्नमंच मे प.सिंहभूम, पू.सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा तीन जिलों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सोमवार को वंदना सभा में विद्यालय अध्यक्ष जवाहरलाल नंद, सचिव मिथिलेश कुमार नंद ने विजेता को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...