रामगढ़, अगस्त 21 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में बुधवार को सभा का आयोजन कर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल भैया बहनों को सम्मानित किया गया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भैया बहनों ने वैदिक गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, संस्कृत, संस्कृति बोध, कथा कथन एवं त्वरित भाषण में विभिन्न वर्गों के भाग लिया एवं सफलता प्राप्त किए। नैंसी एवं प्रीतम ने तरुण वर्ग में, आदर्श कुमार, राजवीर एवं मयंक ने वैदिक गणित में शिशु वर्ग में, उज्ज्वल, आदर्श एवं यश ने कंप्यूटर में किशोर वर्ग में, हर्षित, आयुष एवं निशांत ने बाल वर्ग में कंप्यूटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उषा, प्रतिज्ञा एवं नेहा किशोर वर्ग में वैदिक गणित में, वार्तिक, अनुष्का एवं शालू ने संस्कृति बोध मे द्वितीय स्थान तथा आशु भाषण में आर्यन कुमार को द्वितीय स्थान...