रामगढ़, अगस्त 25 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के बच्चों ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 23 अगस्त को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बिनगांव राँची में आयोजित किया गया था। जिसमे रजरप्पा विद्यालय से तीनों वर्गो में विज्ञान, संगणक, संस्कृति बोध, संस्कृत, वैदिक गणित, त्वरित भाषण व मूर्तिकला विषयों से गायत्री कुमारी, उषा कुमारी व नितेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 29 प्रतिभागी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में संगणक किशोर वर्ग में हर्ष झा, माधवी पांडे, शिवम कुमार प्रथम, वैदिक गणित बाल वर्ग में महेंद्र कुमार, शुभम भट्टाचार्य, दीपक कुमार प्रथम स्थान, त्वरित भाषण तरुण वर्ग में आराध्या सेंगर प्रथम, मूर्तिकला किशोर वर्ग में अंकित करमाली द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वही विज्ञान तरुण वर्ग में ...