पाकुड़, अगस्त 29 -- पाकुड़िया। संस्कृत महोत्सव महा अभियान के तहत बीते दिनों बोरियों में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसमें उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने भाग लेकर अव्वल स्थान प्राप्त किया था। उन छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिशु वर्ग के भैया बहन प्रथम स्थान एवं बाल वर्ग के भैया बहन द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने सभी भैया बहनों को आशीर्वचनों के साथ निर्देश दिए कि आप हमेशा इस तरह मेहनत करते रहिए और हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में अव्वल अंक लाकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करते रहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...