देहरादून, अप्रैल 28 -- स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन की ओर से राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रश्न बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें डीएवी पीजी कॉलेज के बीएड के छात्र सागर ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि कॉलेज के ही गौरव चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता भावी शिक्षकों के शैक्षिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य के सात बीएड महाविद्यालयों व चार डायट के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन की स्थापना अगस्त 2019 में भारत में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से की गई थी। यह संगठन शिक्षकों, भावी शिक्षकों, सरकारी प्रशासकों और माता-पिता के साथ मिलकर कार्य करता है। जिससे भारतीय बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा सके। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं ...