एटा, फरवरी 19 -- डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बैठक कर बोर्ड परीक्षा में बनाए गए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि जिस भी अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह उसका निर्वाहन सुनिश्चित करेंगे। पेपर लीक होने और नकल कराने पर उम्रकैद होने के साथ ही एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगेगा। जिले में 24 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हो रही है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत जनपद में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 06 जोनल, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जनपद में 28547 परीक्षार्थी व इंटर में 29144 परीक्षार्थी सहित कुल 57691 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण तरीके संपन्न कराने के ...