गढ़वा, मार्च 18 -- डंडई, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से वर्ग एक से सात तक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गया। छात्रों को प्रश्नपत्र न देकर मास्टर साहब ने ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखे। उसे उतारकर छात्रों ने सवालों के जवाब दिए। उसे लेकर अव्यवस्था की स्थिति रही। परीक्षा को लेकर प्रखंड के किसी भी विद्यालयों के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। उक्त कारण विद्यार्थियों को परीक्षा लिखने में परेशानी का सामना करना पड़ जा रहा है। बताया जाता है कि गुरुजी एप के माध्यम से विभाग की ओर से भेजे गए प्रश्न पत्र को सबसे पहले शिक्षकों के द्वारा उसे ब्लैक बोर्ड पर उतारा जा रहा है। उसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा उसका उत्तर उत्तर पुस्तिका में लिखा जा रहा है। प्रश्न पत्र को ब्लैक बोर्ड पर उतारने में कम से कम आधे घंटे का समय लगा। मंगलवार को प्रखंड...