मिर्जापुर, फरवरी 22 -- मिर्जापुर, संवाददाताÜ। यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरु होने वाली परीक्षा के मद्देनजर केंद्र बनाए गए स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। खासकर प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो पुलिस कर्मी और चार होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गई है। वहीं परीक्षा के दौरान एक उप निरीक्षक और दो अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। जिससे परीक्षा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न फैलने पाए। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के आउट किए जाने पर नियंत्रण करने के लिए इस बार शासन से सख्ती बरने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजने के तत्काल बाद पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाए। जिससे प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो जाए...