मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- खतौली। यूपी बोर्ड परीक्षा में नगर के कबूल कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को गलत कोड के प्रश्न पत्र देने के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। छात्राओं ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज गेट के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित केंद्र सह केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटाते हुए केंद्र को परीक्षा से डिबार कर दिया। सोमवार को यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में सामान्य हिंदी का पेपर चल रहा था। कबूल कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रही शिशु शिक्षा निकेतन की सात छात्राओं को सामान्य हिंदी के पेपर की जगह साहित्य हिंदी का प्रश्न पत्र पकड़ा दिया गया। कुछ देर तक तो छात्राएं समझ नहीं पाई, लेकिन जब उन्हें पत...