वरीय संवाददाता, मई 19 -- पटना के शास्त्रीनगर और कंकड़बाग पुलिस ने मद्य निषेध दारोगा की रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा में कदाचार और दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। शास्त्रीनगर इलाके में लिखित परीक्षा में मोबाइल के साथ छात्र नीतीश कुमार को दबोचा गया। वह गया का रहनेवाला है। गया के ही टेकारी निवासी सुजीत कुमार को चिरैयाटांड़ स्थित एक सेंटर पर दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इस संबंध में शास्त्रीनगर और कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक (दारोगा) पद के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। शास्त्री नगर स्थित केबी सहाय हाई स्कूल स्थित सेंटर में सुबह वीक्षक ने परीक्षा दे रहे ए...