पाकुड़, अगस्त 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में बुधवार को विभाग स्तरीय प्रश्न निर्माण कार्यशाला एवं संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ साहिबगंज विभाग सह प्रमुख रमेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव राजेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष नारायण मंडल, उपाध्यक्ष बिजय शंकर सिंह, सह सचिव दुर्गा शंकर मंडल, लिट्टीपाड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल महतो एवं प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विषयों के विषय प्रमुख एवं सहयोगी आचार्य द्वारा प्रश्न निर्माण का कार्य साहेबगंज विभाग सह प्रमुख रमेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार किया गया। उन्होंने प्रश्न निर्माण एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता के नियमावली को विस्तारपूर्वक बताय...