गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। सेक्टर- 40 स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस) में मंगलवार को भारतीय संविधान और राजनीति पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. वीरेंद्र सिंधु ने बताया कि छात्रों को संवैधानिक सिद्धांतों, शासन प्रणाली व भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता कराई गई। इसमें 45 छात्रों ने प्रतिभागिता की। प्रारंभिक चरण के बाद 8 टीमें फाइनल राउंड के लिए चयनित की गईं। जिन्होंने अपनी असाधारण ज्ञान क्षमता और त्वरित उत्तर देने की क्षमता का प्रदर्शन किया। कई चुनौतीपूर्ण राउंड के बाद सुष्मिता, शाइना, रिहांशी की टीम ने प्रथम, नेहा, योगेश एवं सुहानी की टीम ने द्वितीय तथा पार्थ, भरत व कार्तिकेय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राहुल चाहर ने क्व...