विकासनगर, नवम्बर 11 -- कालसी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कोरूवा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया और इसके इतिहास एवं महत्व पर अपने विचार साझा किए। सभी की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल रहा। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चार सदन बछेंद्री पाल, गौरा देवी, कल्पना चावला और झांसी की रानी सदनों के बीच आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर बछेंद्री पाल सदन, द्वितीय स्थान पर झांसी की रानी सदन रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन लता, विद्यालय के कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुशील राणा और राज्य समन्वयक देवानंद देवली, डॉ. डैनी सक्सेना मौजूद रहे।...