नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत अब पुलिस विभिन्न स्कूलों में प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर छात्राओं समेत अन्य स्टॉफ को जागरूक करेगी। विजेता छात्र-छात्राओं को पुलिस की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी में प्रश्न महिला सुरक्षा, समानता और लैंगिक न्याय,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और विभिन्न हेल्पलाइन समेत मिशन शक्ति से संबंधित अन्य पहलुओं पर होंगे। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का पांचवां फेज जिले भर में चलाया जा रहा है। इसके तहत रोजाना जिले के अलग-अलग हिस्से में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य सभी स्कूलों के बच्चों तक पहुंच सके, इसके लिए कार्यक्रमों के प्रकार में प्रश्नोत्तरी को भी शामिल किया गया है। फेज दो, फेज तीन और सेक्टर-63 थानाक्षे...