समस्तीपुर, जून 18 -- प्रतिभा सम्मान के दौरान बच्चों ने क्विज में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों से विज्ञान, सामान्य ज्ञान व विभिन्न जानकारियों से संबंधित सवाल पूछे गये। बच्चों ने काफी उत्साह के साथ सवालों का जवाब देकर पुरस्कार जीता। एक सवाल पर दर्जनों हाथ जवाब देने को लेकर उठते रहे। इस क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर हिस्सा लिया। बच्चों की ओर से सही जवाब देने पर तालियाें से समूचा हॉल गूंजता रहा। इस दौरान आगत अतिथियों का भी स्वागत परंपरा के अनुसार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...