नैनीताल, सितम्बर 21 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। शेरवुड कॉलेज में तीन दिनी 13वीं अखिल भारतीय लवलीन प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतिम दिन रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मॉर्डन स्कूल बाराखंबा दिल्ली विजेता बना। इससे पूर्व शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शेरवुड कॉलेज और वसंत वैली नई दिल्ली संयुक्त विजेता बने, जबकि आरआईएमसी देहरादून दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड दिल्ली और वसंत वैली दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में मार्डन स्कूल बाराखंबा रोड दिल्ली पहले और वसंत वैली स्कूल दिल्ली दूसरे स्थान पर रहा। शेरवुड के छात्र अर्श सेलवाल को सर्वश्रेष्ठ वक्ता व छात्रा आन्...