हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीपीएस रानीपुर में शनिवार को अंतर्विद्यालीय भारत-अनन्त कथाओं की जननी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के छात्र शैली बंसल, सोहम कार्तिकेयन गोयल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीएमडीए वी पब्लिक स्कूल भूपतवाला के दृश्यम कुकरेती, यश पाराशर ने और तृतीय स्थान एंजल्स अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दीक्षांत, कुंज चौहान ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रुड़की के वेरोनिका भाटिया, मानवी रावत और पंचम स्थान- ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल 2 की काव्या ओली, आराध्या सिंह ने प्राप्त किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हरिद्वार के 11 विद्यालयों ने प्रतिभा किया। प्रत्येक विद्यालय से दो-दो विद्यार्थी प्रतिभागी रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...