मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड पर विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में 'पर्यावरण विषय पर विभिन्न अंतर्सदनीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाल वाटिका 1 में 'डब, ड्रॉप, डिप, बालवाटिका 2 में मदर अर्थ पर पब्लिक स्पीकिंग, बाल वाटिका 3 में मदर अर्थ पर स्टोरी टेलिंग, कक्षा एक और कक्षा दो में 'नेचर, वाटर फिल्टर, कक्षा तीन से कक्षा पांच में 'ट्रैश टू ट्रेजर, कक्षा 6 से 8 में 'इकोफ्रेंडली आइडल मेकिंग विथ क्ले कक्षा 9 से कक्षा 12 में पर्यावरण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डिस्कवरी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अटलांटा और कोलंबिया हाउस क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन डॉ*. प्रशांत कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ*. अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, डॉ. बबिता अग्र...