नोएडा, दिसम्बर 24 -- नोएडा। डीसेंट पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025-26 के तहत विकास खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह चरण ब्लॉक स्तर पर आयोजित लिखित परीक्षा में चयनित श्रेष्ठ 25 विद्यार्थियों के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत प्रत्येक कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रथम चरण में चयनित श्रेष्ठ तीन-तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के बाद श्रेष्ठ पांच विद्यार्थियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित शीर्ष 100 विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण का अवसर प्रदान किया जाएगा, जबकि शीर्ष पांच विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित साइंस मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...