रुडकी, अप्रैल 25 -- धनौरी महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में ज्ञान और कौशल का परीक्षण करना, शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करना था। कार्यक्रम की संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका शर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों को एक इंटरएक्टिव मंच प्रदान करती है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पुष्पा फर्स्वाण एवं डॉ नीलम सैनी ने प्रतिभागियों के उत्तरों का मूल्यांकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...