सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सिमडेगा कॉलेज में आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के द्वारा कक्षा 9 से 12 के 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कक्षा नौ के ज़ैद अख्तर, सिद्धार्थ वर्मा और अतुल्य श्रेष्ठ ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...