पीलीभीत, नवम्बर 20 -- बीसलपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीसलपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधा अग्रवाल ने पाश्चात्य संस्कृति को न अपना कर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु निवेदन किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार संचालन करना परिवार की मुखिया का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। सही उत्तर देने बाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 200 महिलाओं ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...