सहारनपुर, जुलाई 27 -- सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज एवं सानिया इलेक्ट्रिकल्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को संस्था कार्यालय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन एडमिन मोहम्मद फैजल ने किया, जिसमें मोहम्मद फरहान, सानिया फैजल व शमा अंसारी ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में डॉ. रोहित, सुरेंद्र बिरला ने वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क नेत्र रेटीना परीक्षण की जानकारी दी और बरसात में आंखों की बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। संस्थापक आरसी शर्मा और महामंत्री एनएस चौहान ने अतिथियों को अंगवस्त्र व पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, अजय शर्मा, विजय त्यागी, आरके धीगड़ा आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएन शर्मा ने व संचालन मूलचंद रांगड़ा ने किया।

हिंदी हिन्दुस...