मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम हमारा राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगा विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिता की सफल छात्राओं सुम्बुल, सुहाना, साइना और अन्य को पुरस्कार स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए गए। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। सभी छात्राओं से अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्र उत्सव को मनाने का आह्वान किया गया। यह अभियान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रमेश कुमारी, शिक्षकों और छात्राओं की ...