मुरादाबाद, फरवरी 11 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भगतपुर टांडा में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र की ओर से वैज्ञानिक अभिरुचि एवं बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक एवं विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ शलभ शर्मा द्वारा सीवी रमन के जन्मदिन और योगदान के उपलक्ष में प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं आरती, सुहानी, बुशरा को पुरस्कृत किया गया। वैज्ञानिक सुरेश चंद शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने विचार प्रस्तुत किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...