मोतिहारी, सितम्बर 23 -- सिकरहना। 11 वीं व 12 वीं की चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मंगलवार को पहली पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। ढाका प्रखंड के 23 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित थे। अंग्रेजी व हिंदी की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों को प्रश्नों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षार्थी अमन कुमार, रंजन कुमार, आकाश कुमार, शिवानी कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि ने बताया कि प्रश्नों को हल करने में परेशानी नहीं हुई। उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाका के एचएम रीता कुमारी ने बतायी कि उनके यहां के सभी चुनाव कार्य के लिए ट्रेनिंग में चले गए है। इसलिए उनके यहां मंगलवार को होनेवाली परीक्षा दूसरे तारीख को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...