रांची, फरवरी 18 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सरकार के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मंगलवार को अपने कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पीकर ने अधिकारियों से कहा कि सदस्यों की ओर से पूछे गए सवालों का सटीक उत्तर उपलब्ध कराएं। सदन में सरकार की ओर से दिए गए आश्वासनों को पूरा कर विधानसभा को अवगत कराएं। स्पीकर ने कहा कि सत्र के दौरान सभी विभाग अपने वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित विभागों के मंत्रियों को अपने विभाग के उत्तर देने में आवश्यक और अद्यतन सूचनाएं प्राप्त हो सके। सदस्यों के स्वीकृत, अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व सभा सचिवालय को उपल...