पलामू, फरवरी 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के परीक्षार्थी और अभिभावकों झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक की परीक्षा में साइंस विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी मिलने क्षुब्ध हो गए हैं। मेदिनीनगर के शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व वायरल होना जैक प्रबंधन की विफलता है। जैक अगर साइंस की परीक्षा रद्द करता है तो छात्र और अभिभावक दोनों परेशान होंगे। फिर परीक्षार्थियों को साइंस विषय की पुन: तैयारी करनी पड़ेगी। अभिभावकों की परेशानी है कि एक बार और परीक्षा दिलाने बच्चों को लेकर आना पड़ेगा। पलामू जिले में इस वर्ष 76 केंद्रों पर 34655 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। मेदिनीनगर शहर के केजी स्कूल परीक्षा केंद्र पर बेटी को परीक्षा द...