जमशेदपुर, फरवरी 22 -- मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र लीक होने के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने साकची गोलचक्कर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि राज्य में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक गया। यह सरकार की बड़ी विफलता को दर्शाता है। मैट्रिक परीक्षा हर छात्र के भविष्य का आधार होती है। लेकिन एक-एक प्रतियोगी परीक्षा के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र पेपर लीक होना झारखंड सरकार की शिक्षा नीति और व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और कड़ी निगरा...