गिरडीह, फरवरी 24 -- बिरनी, प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पूरे राज्य भर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रश्नपत्र लीक मामले का तार प्रशासन बिरनी से भी जोड़ रहा है। बताया जा रहा है कि खरटी निवासी माले कार्यकर्ता सुधाकर वर्मा के पुत्र मिथलेश कुमार की तलाश प्रश्नपत्र लीक में पुलिस कर रही है। जिस वजह से मरकच्चो पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार खरटी गांव में छापेमारी कर रही है। शुक्रवार अहले सुबह मरकच्चो पुलिस खरटी गांव पहुंच गई और मिथलेश के बारे में पूछताछ करने लगी। हालांकि घर पर मिथलेश नहीं था परन्तु पुलिस को एक मोबाइल फोन हाथ लगा जिसे लेकर पुलिस चली गई। दोबारा शनिवार देर रात मरकच्चो पुलिस मिथलेश के घर पहुंची। मिथलेश के चाचा सकलदेव कुमार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मिथलेश का छोटा भाई मैट्रि...