मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) की बैठक शुक्रवार को बीआरएबीयू के गेस्ट हाउस में हुई। इसमें पीएचडी प्रश्नपत्र लीक, विवि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा छात्रों से जा रही बदसलूकी सहित अन्य मुद्दों का उठाया गया। इस दौरान प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। एआईडीएसओ के बिहार राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पीएचडी प्रश्नपत्र लीक के दोषी अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्र परीक्षा, परिणाम और प्रमाण पत्र जैसे बुनियादी अधिकारों के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। ऑर्गेनाइजेशन के बिहार विवि प्रभारी शिव कुमार ने जानकारी दी कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर 27 सितंबर को विश्वविद्यालय में व्...