मुंगेर, दिसम्बर 19 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल साढ़ा में गुरुवार को परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते झड़प में बदल गया। छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट में कई छात्र घायल हो गए। जबकि विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र को लेकर दशरथी और सारोबाग गांव के छात्रों के बीच पहले कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडों व हाथापाई की नौबत आ गई। अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर के बाहर दहशत फैल गई और अन्य छात्र जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। मारपीट में घायल छात्रों की चीख-पुकार से माहौल और तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह स्थिति...