मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रश्नपत्र का एक ट्रक जिले में पहुंचा तो दूसरा अभी नोएडा में ही है। 11वीं की परीक्षा के लिए 50 फीसदी ही प्रश्नपत्र जिले में आया है। ऐसे में प्रश्नपत्र को लेकर विभाग हलकान रहा। परीक्षा 17 मार्च से होनी है। प्रश्नपत्र 10 मार्च तक ही भेजना था, जिसका वितरण 11 मार्च को स्कूलों को कर देना था। गुरुवार को एक दिन ही अब स्कूल और कार्यालय खुला हुआ है। शुक्रवार से छुट्टी है। होली की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर सोमवार से परीक्षा ही होनी है। ऐसे में प्रश्नपत्र कब और कैसे बंटेगा, इसको लेकर अधिकारी व कर्मी तक परेशान रहे। विभाग को जब इसकी सूचना दी गई तो पता चला कि एक ट्रक अभी नोएडा में ही है। स्कूल प्रभारियों ने कहा कि होली की छुट्टी में कौन प्रश्नपत्र लेने आएगा। सोमवार की सुबह किस समय प्रश्नपत्र मिले...