लखीसराय, मई 5 -- प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी इलाज के साथ प्रबंधन का भी सीखेंगे गुड लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के नया बाजार सदर पीएचसी स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव स्थित जीएनएम ट्रेनिंग एवं पैरामेडिकल स्कूल से नियमित रूप से सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाले प्रशिक्षु महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मी के लिए काफी राहत भरी खबर है। इन स्वास्थ्य संस्थान में आवासीय छात्र-छात्रा के रूप में थ्योरी की पढ़ाई के साथ सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल के लिए आने वाले सभी प्रशिक्षु छात्र को अब इलाज के साथ अस्पताल प्रबंधन का भी प्रशिक्षण भी मिलेगा। इन छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए स्वत संज्ञान लेते हुए डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं सदर अस्पताल प्रबंधन ने इन्हें अस्पताल प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का नि...