आरा, दिसम्बर 3 -- आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने बुधवार को नवीन पुलिस केंद्र स्थित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक की ओर से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिसकर्मियों से संवाद किया गया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की महत्ता समझाई गई। एसपी ने प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आगामी चुनौतियों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। यह निरीक्षण और मार्गदर्शन सत्र, प्रशिक्षुओं में उत्साह भरने और उन्हें कानून व्यवस्था के कुशल प्रहरी के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...