सीतापुर, अगस्त 28 -- सीतापुर। रामकोट के पुरनपुर जलालपुर गांव निवासी अमर नाथ तिवारी प्रशिक्षु आरक्षी हैं। वह फतेहगढ़ जनपद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनका परिवार गांव में ही रहता है। 26 अगस्त को दोपहर दो बजे गांव के ही राम सहारे, रामसागर, नीरज , महेंद्र, राजबहादुर, उदय व उत्कर्ष घर में घुस आए। सभी ने प्रशिक्षु आरक्षी की चाची पूजा से अभद्रता की। विरोध पर बाल खींचकर जमीन पर गिरा दिया और लात घूंसों से पीटने लगे। उन्हें बचाने दौड़े प्रशिक्षु आरक्षी के पिता विनोद तिवारी व चाचा राज किशोर तिवारी पर हमला कर दिया। आरोप है कि राज किशोर तिवारी को विपक्षियों ने जमकर पीटा। वहीं, विनोद तिवारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित राज किशोर तिवारी ने रामकोट पुलिस को तहरीर दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर लिया। उनका आरोप है कि विपक्षियो...