खगडि़या, अगस्त 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पुलिस केन्द्र में शुक्रवार को डीआईजी आशीष भारती ने प्रशिक्षु सिपाहियों से संवाद किया। इस दौरान डीआईजी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रशिक्षु सिपाही पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। वहीं इस दौरान उन्होंने एसपी को भी प्रशिक्षण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने दीदी की रसोई एवं स्टोर का भी निरीक्षण किया । उसके बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी राकेश कुमार, सभी डीएसपी, इंस्पेटर व अन्य पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...