मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस लाइन में शनिवार को पटना के पारस हॉस्पिटल से बुलाए गए विशेषज्ञों ने प्रशिक्षु सिपाहियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। आनंद भवन में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार की मौजूदगी में सिपाहियों को यह ट्रेनिंग दी गई। सिटी एसपी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जीवनरक्षक प्राथमिक उपचार की सही, वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान कराना था, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के दौरान पीड़ित को समय रहते त्वरित एवं प्रभावी सहायता उपलब्ध कराकर जीवन की रक्षा की जा सके। पारस हॉस्पिटल की प्रशिक्षित मेडिकल टीम ने सीपीआर से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के तहत चेस्ट कंप्रेशन की सही विधि, रेस्क्यू ब्रीदिंग, आपातकालीन रिस्पॉन्स के चरण तथा सीपीआर क...