छपरा, दिसम्बर 13 -- छपरा, हमारे संवाददाताl पुलिस लाइन में शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु सिपाहियों को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 विषय पर विस्तृत कक्षा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु सिपाहियों को मोटर वाहन अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने दी जिसमें वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस का महत्व, वाहन पंजीकरण, बीमा, ओवरलोडिंग, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन चलाने पर दंडात्मक प्रावधान, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने से संबंधित नियम शामिल थे। किसके साथ ही प्रशिक्षु सिपाहियों को ट्रैफिक सिग्नल की सही समझ, सड़क चिन्हों का पालन, यातायात व्यवस्था के प्रभावी संधारण, दुर्घटना रोकथाम व सड़क सुरक्षा से संबंधित व्...