छपरा, अगस्त 8 -- छपरा हमारे संवाददाता। बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने शुक्रवार को किया । पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन देख कर प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की । इस दौरान प्राप्त त्रुटियों जैसे शारीरिक चुस्ती, लयबद्ध कदमताल, टर्न आउट, वर्दी के पहनावे, तेज चाल, सावधान-विश्राम, सेल्यूट करने के तरीके आदि के संबंध में जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिया गया। फिटनेस परेड का उद्देश्य सिपाहियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना है, ताकि वे अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से कर सकें। यह परेड पुलिस विभाग में अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देने में भी मदद करती है । इस दौरान अधिकारी ने सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिश...