मथुरा, मई 11 -- मथुरा। थाना छाता अंतर्गत चौमुंहा ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाने आये प्रशिक्षु शिक्षक पर क्लास की छात्राओं के साथ छेड़खानी-अश्लील हरकत करने का आरोप है। पुलिस ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रशिक्षु शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। चौमुहां ब्लाक के एक सरकारी स्कूल में प्रशिक्षु शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। आरोप है कि शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ पढ़ाने के बहाने अश्लील हरकत, छेड़छाड़ करने लगा। इससे परेशान होकर कुछ छात्राओं ने इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को दी। इधर पीड़ित छात्राओं ने परिजनों को भी जानकारी दी। शनिवार को परिजन छाता थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया और पूछ...