पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखराहा कला में एक माह का बीएड इंटर्नशिप पूरा करने के बाद बीएड के प्रशिक्षु शिक्षकों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर विदाई दी गई। जिन प्रशिक्षु शिक्षकों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर विदाई दी गई,उसमें विकास प्रसाद यादव,मनीषा कुमारी,नेहा कुमारी,पल्लवी रानी का नाम शामिल है। प्रधानाध्यापक अमरेंद्र पाठक,शिक्षक सत्यनारायण कुमार राम,विनोद राम,शशिकांत मेहता,शिक्षिका ज्योति पाठक,बिनीता कुमारी, रीता कुमारी ने सभी बीएड प्रशिक्षुओं के शिक्षण के प्रति लगन,सीखने की ललक व बच्चो से लगाव की सराहना की तथा बेहतर शिक्षक बनने के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...