लातेहार, सितम्बर 23 -- बेतला प्रतिनिधि । एफटीएस हजारीबाग से 80 प्रशिक्षु वनरक्षियों की टोली सोमवार की देर शाम हजारीबाग से बेतला पहुंची है। इस संबंध में टोली का नेतृत्व कर रहे सेवानिवृत्त एसीएफ प्रमोद अग्रवाल और सत्यप्रकाश ने बताया कि टोली में शामिल सभी वनरक्षियों को पीटीआर में वन और वन्य जीव संरक्षण का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं रेंजर उमेश कुमार दुबे ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु वनरक्षियों में पीटीआर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कराए जाने की बात बताई।साथ ही आगामी 26 सितंबर तक प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी दी। मौके पर वनपाल संतोष सिंह और रामकुमार समेत कई वनकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...