बिजनौर, अप्रैल 29 -- उत्तराखंड के प्रशिक्षु वन कर्मियों ने प्रयोगशाला जाकर खगोल शास्त्र संबंधी जानकारी हासिल की। सोमवार को कालागढ़ स्थित कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत वनकर्मी। रेंजर इन्द्र सिंह बिष्ट की अगुआई में गांव जामनवाला स्थित संविलियन विद्यालय पहुंचे। प्रशिक्षु वनकर्मियों ने विद्यालय परिसर में स्थित प्रयोगशाला में मौजूद विभिन्न उपकरणों तथा सौर परिवारों सहित विभिन्न ग्रहों की जानकारी हासिल की। विद्यालय की मुख्याध्यापिका विद्या देवी तथा सहायक अध्यापिका रश्मि भारती ने संयुक रूप से वन प्रशिक्षुओं को खगोलीय उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान वन प्रशिक्षुओं को अनेक विषयों का प्रयोगात्मक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र सिंह बिष्ट, संकाय सदस्य एएम सिद्दीकी तथा ग्राम प्रधान गीतेंद्...