नई दिल्ली, जुलाई 31 -- प्रशिक्षु वकीलों को सप्ताह में तीन दिन सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। शीर्ष अदालत ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के आग्रह पर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को विधि छात्रों (प्रशिक्षु वकीलों) के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के सहयक रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि अनुरोध पर विविध मामलों की सुनवाई के दिन यानी सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को प्रशिक्षु वकीलों (लॉ इंटर्न) को शीर्ष अदालत में प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि उनको नियमित सुनवाई के दिनों यानी बुधवार और गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के महासचिव को लिखे अपने पत्र में, बार के सदस्यों, विशेषकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा अदालत कक्षों, गलियारों, पुस्तकालय...