मिर्जापुर, मई 7 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नशे में धुत दो लैब टेक्निशियन ने प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्यकर्मी से अभद्रता की। मौके पर समझाने पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्यकर्मी भिड़ गए। मामले को लेकर घंटों हाईवोल्ट ड्रामा चला। सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक स्वास्थ्यकर्मी का स्थानांतरण कर दिया। वहीं दूसरे पर भी कार्रवाई की जा रही है। सीएचसी मड़िहान के प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे वह राउंड पर निकले थे। तभी लैब के अंदर का दरवाजा बंद था। प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लैब टेक्निशियन रामविलास व रितेश अंदर नाश्ता कर रहे हैं। लगभग बीस मिनट बाद दोनों आपस में भिड़ गए। विवाद करते हुए दोनों लैब टेक्निशिय...