चंदौली, जुलाई 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थान परिसर में यूपी पुलिस में नवनियुक्त महिला पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है। जहां इन महिला पुलिसकर्मियों को विभागीय प्रशिक्षण के साथ ही आत्मरक्षा की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। कोच कुमार नंदजी ने शुक्रवार को इन पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा तकनीकों की जानकारी दी। किसी भी स्थिति में वे अपने को कैसे सुरक्षित कर बचाव कर सकती है। एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान एडिशनल एसपी अनंत शेखर, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, आरआई रामबेलास के द्वारा ट्रेनिंग से जुडी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इलिया थाना प्रभारी अरुण प्रताप की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान कुल 108 महिला पुलिसकर्मियों को यहां प्रशिक्षित किया जा रहा है। महिला पुलिस व्यवहारिक प्रशिक्षण केंद...